Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा हाल

उत्तराखंड में मौसम फिर एक बार बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि राज्य के कई इलाकों में मौसम बदलेगा। साथ ही राज्य के कई इलाकों में बारिश का भी अनुमान है।

इन जिलों में बारिश के आसार 

उत्तराखंड के पांच जिलों में शनिवार को तेज हवा और आंधी चलने के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में झोंकेदार हवाएं चलने व हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के कुछ इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की तेजी से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। 

राजधानी देहरादून में गर्मी में इजाफा

राजधानी देहरादून में पिछले दो दिनों से तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। शुक्रवार को दिन में अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक रिकार्ड किया गया था। हालांकि रात में गर्मी से कुछ राहत मिल रही है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर जैसे मैदानी इलाकों में भी गर्मी से लोग बेहाल हो रहें हैं।

पिछला लेख मसूरी में वाहन गहरी खाई में गिरा, छह लोगों की मौत
अगला लेख उत्तराखंड में आग का तांडव; 24 घंटे में 64 जगह धधके जंगल, दो लोग झुलसे
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook